500 रुपये का निवेश कर इस मैकेनिक ने कमाया 25 करोड़ रुपये, ये है तरीका

मुंबई- कर्नाटक के एक मैकेनिक ने केरल की तिरुवोनम बम्पर लॉटरी (Thiruvonam Bumper Lottery 2024) में 25 करोड़ रुपये जीते हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब किसी गैर-केरल निवासी ने यह बड़ी लॉटरी जीती है। लॉटरी का ड्रॉ बीते बुधवार को तिरुवनंतपुरम में हुआ था। जीतने वाले टिकट की कीमत सिर्फ 500 रुपये थी। हालांक‍ि, लॉटरी की 25 करोड़ रुपये की रकम में से बड़ी रा‍श‍ि टैक्‍स में कट जाएगी।

यह भाग्यशाली टिकट (TG 43422) वायनाड के सुल्तान बाथरी में बेचा गया था। विजेता मुहम्मद अल्ताफ ने इसे खरीदा था। वह कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुरम के रहने वाले हैं। अल्ताफ दोपहिया वाहनों के मैकेनिक हैं। बाथरी में NGR लॉटरी चलाने वाले नागराज ने अल्ताफ को जीत की जानकारी दी।

25 करोड़ रुपये की इस बड़ी जीत के बाद टैक्स कटौती के बाद अल्ताफ को लगभग 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। अल्ताफ ने कहा, ‘यह सब भगवान की कृपा है। मैं 15 साल से टिकट खरीद रहा हूं और अब मैं बेहद खुश हूं।’ अल्‍ताफ बोले, ‘मैं अपने बचपन के एक दोस्त से मिलने के लिए अक्सर वायनाड जाता हूं जो मीनंगडी में रहता है। जब भी मैं उनसे मिलने जाता था, मैं एक टिकट खरीदता था।’

अल्ताफ फिलहाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ पांडवपुरम में किराए के मकान में रहते हैं। लॉटरी की रकम से अल्ताफ अपना खुद का घर बनाने की योजना बना रहे हैं। अल्ताफ ने कहा, ‘इस पैसे का इस्तेमाल मेरे सबसे बड़े सपने – एक स्थायी घर बनाने के लिए किया जाएगा।’

भारत में लॉटरी से प्राप्त आय को आयकर अधिनियम के तहत इनकम माना जाता है। इस पर इनकम टैक्‍स देना जरूरी है। लॉटरी जीतने पर देय आयकर की दर आपकी कुल आय पर निर्भर करती है। आमतौर पर लॉटरी से प्राप्त आय पर सबसे ऊंची स्लैब दर लागू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *