त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियां देंगी भारी छूट की तैयारी, ऐसे होगा आपको लाभ

मुंबई- बिक्री में लगातार गिरावट और इन्वेंट्री के बढ़ने से वाहन कंपनियां परेशान हैं। इससे निपटने के लिए कंपनियां त्योहारी सीजन में भारी छूट देने की तैयारी में हैं। एक्सचेंज ऑफर और अन्य स्कीम भी आने वाली है। आने वाले हफ्तों में इस छूट के ज्यादा तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि दिवाली के करीब बिक्री में सर्वाधिक उछाल आता है।

सरकार के वाहन पोर्टल के अनुसार, यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 309,000 यूनिट्स से घटकर सितंबर में 277,000 इकाई रह गई। गिरावट का रुझान कई महीनों से जारी है। कोरोना के बाद वाहनों की बिक्री की रफ्तार तेज हो गई थी। बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। इससे बिना बिके वाहनों का भंडार बढ़ गया है। इन्वेंट्री लागत में वृद्धि हुई है। डीलरों के पास इस समय 75 से 90 दिनों की इन्वेंट्री है।

वाहन निर्माताओं को अक्तूबर पर भरोसा है। इसमें नवरात्रि, दशहरा और दिवाली शामिल हैं। वार्षिक बिक्री की 30 से 40% बिक्री इन्हीं दिनों पर होती है। कार निर्माता मौसमी मांग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। होंडा मोटर, ह्यूंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे वाहन निर्माता सुस्त बिक्री को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं।

मांग को बढ़ाने के लिए वाहन निर्माताओं के पास तीन मुख्य रणनीति हैं। इनमें नए मॉडल लॉन्च करना, पर्याप्त छूट देना और कीमतों में कटौती लागू करना। कई कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पहले ही छूट दे चुकी हैं। टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने चुनिंदा मॉडलों पर ऑफर बढ़ा दिए हैं।

मारुति सुजुकी: पहले ही कई मॉडलों की कीमतों में कटौती। ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो पर 40,000 तक की छूट। वैगनआर पर 30,000 तक का ऑफर। नेक्सा शोरूम में जिम्नी पर 2.5 लाख की छूट। पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस है। ह्यूंडई: ग्रैंड आई10 निओस पर 35,000 तक छूट। ऑरा सेडान पर 30,000 तक छूट। वेन्यू एसयूवी पर 45,000 तक फायदा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा: अगस्त में स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी पर छूट को बढ़ाकर 100,000 रुपये किया गया है। थार पर छूट बढ़कर 150,000 रुपये। होंडा: अमेज सेडान पर फायदा बढ़कर 112,000 रुपये। सिटी सेडान पर 114,000 रुपये की छूट। टाटा मोटर्स की छूट इस महीने के अंत तक है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर 300,000 रुपये और पेट्रोल-डीजल व सीएनजी पर 2.03 लाख रुपये तक छूट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *