कर्ज लेकर जमकर हो रही खरीदारी, पर्सनल लोन में 30.8 फीसदी का उछाल
मुंबई- त्योहारी सीजन आने से पहले इस साल लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि सालाना आधार पर अगस्त में पर्सनल लोन 30.8 फीसदी बढ़कर 47.70 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। अगस्त, 2022 में यह 36.47 लाख करोड़ रुपये था।
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, 2023 से अगस्त, 2023 के बीच पर्सनल लोन 40.85 लाख करोड़ से बढ़कर 47.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यानी 16.8 फीसदी की वृद्धि रही है। एक साल पहले इसी अवधि में केवल सात फीसदी की बढ़त रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर फिक्स्ड डिपॉजिट के एवज में और शेयर, बांड आदि के एवज में लोग तेजी से कर्ज ले रहे हैं।
इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कर्ज हाउसिंग में गया है जो 24.56 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की तुलना में यह 37.7 फीसदी की बढ़त है। क्रेडिट कार्ड से लिया जाने वाला कर्ज 30 फीसदी बढ़ा है जो एक साल पहले 26.8 फीसदी बढ़ा था। शिक्षा के क्षेत्र में कर्ज 11 फीसदी की तुलना में 20 फीसदी बढ़ा है। वाहन लोन और गहनों को गिरवी रखकर कर्ज लेने की रफ्तार सालाना आधार पर 20.6 फीसदी और 22.1 फीसदी बढ़ी है। एक साल पहले इसमें 19.5 और 9.2 फीसदी की तेजी आई थी।
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में अन्य पर्सनल लोन 12.20 लाख करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले 9.68 लाख करोड़ की तुलना में इसमें 26 फीसदी की तेजी आई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल में जहां कर्ज 51 फीसदी की तुलना में घटकर 11 फीसदी बढ़ा है, वहीं एफडी, शेयर व बॉन्ड्स के एवज में 19.9 फीसदी और 4.2 फीसदी की बढ़त रही है।