सितंबर में हर दिन यूपीआई से 50 करोड़ से ज्यादा लेनदेन, टूट गया सारा रिकॉर्ड

मुंबई- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस .यानी यूपीआई ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सितंबर में रोजाना 50 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। इनका मूल्य 68,800 करोड़ रुपये रहा है। अगस्त में 1496 करोड़ लेनदेन हुए थे। सितंबर में इसमें महज 0.5% की वृद्धि हुई और यह 1504 करोड़ हो गया।

अगस्त में रोजाना 48.3 करोड़ लेनदेन हुए। इनका मूल्य 66,475 करोड़ रहा। सितंबर में लेनदेन की संख्या अप्रैल 2016 में यूपीआई के शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है। सितंबर में कुल यूपीआई के कुल लेनदेन का मूल्य 20.64 लाख करोड़ रुपये रहा। अगस्त में 20.61 लाख करोड़ रुपये था। जुलाई में लेनदेन की संख्या 1444 करोड़ और मूल्य 20.64 लाख करोड़ रुपये रहा।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अनुसार, सितंबर में यूपीआई लेनदेन की संख्या सालाना आधार पर 42 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) लेनदेन का वॉल्यूम सितंबर में 5 प्रतिशत घटकर 43 करोड़ रहा। अगस्त में 45.3 करोड़ था। मूल्य के लिहाज से आईएमपीएस लेनदेन 2 प्रतिशत गिरकर 5.65 लाख करोड़ रुपये रहा। अगस्त में 5.78 लाख करोड़ रुपये था। जुलाई में यह 49 करोड़ और 5.78 लाख करोड़ रुपये पर था। सालाना आधार पर लेनदेन में मात्रा के हिसाब से 9 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फास्टैग लेनदेन भी सितंबर में 3 प्रतिशत गिरकर 31.8 करोड़ रहा। अगस्त में 32.9 करोड़ था। मूल्य के लिहाज से मामूली बढ़कर 5,620 करोड़ रुपये रहा। अगस्त में 5,611 करोड़ रुपये था। जुलाई में फास्टैग लेनदेन 32.3 करोड़ और मूल्य 5,578 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 की तुलना में वॉल्यूम में 7 प्रतिशत और मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *