भारतीय चीन कंपनियों की चीन से स्टील आयात पर दोगुना शुल्क लगाने की मांग
मुंबई- देश के स्टील निर्माताओं ने सरकार से चीन से सस्ते स्टील आयात वृद्धि को रोकने के लिए आयात पर दोगुना शुल्क लगाने की मांग की है। चीन से तैयार स्टील का आयात अप्रैल-अगस्त में सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडियन स्टील एसोसिएशन यानी आईएसए ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस संबंध में पत्र लिखा है।
आईएसए ने पत्र में कहा, चीन से स्टील आयात पर सीमा शुल्क को 15% किया जाए। हमारा उद्योग भारत में आक्रामक कीमतों पर स्टील के आयात में वृद्धि और चीन की मंदी से उत्पन्न खतरे को लेकर चिंतित है। आने वाले महीनों में आयात में और वृद्धि का खतरा बना हुआ है। चीन का स्टील उद्योग वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बना रहा है। इसे रोकने के लिए जापान और यूरोपीय स्टील निर्माताओं ने भी आयात पर अंकुश लगाने की मांग की है। अमेरिका में इसी हफ्ते से 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया गया है।