जियो फाइनेंशियल पहले बॉन्ड इश्यू से जुटाएगी 10,000 करोड़ रुपये
मुंबई- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपने पहले बॉन्ड इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। कंपनी इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपए से 10,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस बात की जानकारी चार बैंकरों ने दी है।
बैंकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल अपनी क्रेडिट रेटिंग और अन्य आवश्यक अप्रूवल्स प्राप्त करने की प्रोसेस में है। जियो फाइनेंशियल अगस्त में लिस्ट हुई थी। वो बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन करते हुए बाजार में खुद को एक फुल-सर्विस फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म के रूप में स्थापित करना चाहती है।
रॉकफोर्ट फिनकैप के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘जियो फाइनेंशियल को एक मजबूत प्रमोटर पेरेंटेज मिला है और उम्मीद है कि कंपनी को ऑटोमैटिक AAA क्रेडिट रेटिंग मिल जाएगी।’
बॉन्ड जारी करने से पहले बैंकरों ने सिफारिश की है कि जियो फाइनेंशियल शॉर्टर-टर्म कॉमर्शियल पेपर्स जारी करे और प्राइसिंग के लिए बैंक बॉरोइंग लाइंस लगाएं। बैंकरों के अनुसार, 5 साल से ज्यादा की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड जारी करने की भी सिफारिश की गई है। एक प्राइवेट बैंक के मर्चेंट बैंकर ने कहा, डॉक्यूमेंटेशन और कंप्लायंस में समय लगेगा और यह मार्च के आखिरी तक पूरे हो सकते हैं।