इस शेयर में 20 पर्सेंट का अपर सर्किट, 5 साल में एक लाख बन गया 18 लाख

मुंबई- देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) के शेयर प्राइस में सोमवार 16 सितंबर 2024 को जोरदार तेजी देखने को मिली। स्टॉक खुला तो मामूली बढ़त के साथ था लेकिन निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई का स्टॉक (BSE Stock Price) 19 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 3459 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा। 18.23 फीसदी के उछाल के साथ 3431.80 रुपये पर बंद हुआ है। पांच साल में इस शेयर में एक लाख का निवेश 18 लाख रुपये हो गया है।

बीएसई के शेयर में बड़ी उछाल की वजह है देश के सबसे बड़े स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का आईपीओ जिसकी संभावनाओं को बल मिलता नजर आ रहा है। एनएसई का आईपीओ आया तो इसके चलते बीएसई के स्टॉक में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने एनएसई को-लोकेशन स्कैम (NSE Co-Location Scam) मामले में पर्याप्त सबूत ना होने के चलते एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामाकृष्णा और रवि नारायण को क्लीन चिट दे दी है।

सेबी की इस क्लीन चिट के चलते एनएसई के आईपीओ के आने का रास्ता तैयार होता नजर रहा है। इसी मामले के चलते एनएसई के आईपीओ को सेबी की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। सेबी से एनओसी मिलने के बाद एनएसई फिर से रेगुलेटर के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल कर सकती है।

शेयरधारकों के लिए बीएसई का स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 170 फीसदी, 2 वर्ष में 417 फीसदी, 3 वर्ष में 740 फीसदी के करीब और 5 सालों में 1800 फीसदी यानि 18 गुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुके है। बीएसई का मार्केट कैप 46,458 करोड़ रुपये है। एनएसई के आईपीओ की संभावना के चलते बीएसई के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है। एनएसई का आईपीओ आया भी तो इसकी लिस्टिंग बीएसई पर ही होगी जैसे बीएसई केवल एनएसई पर लिस्ट है। एक्सचेंज का स्टॉक अपने ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेड नहीं कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *