यह बिल्ली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट का लेती है 13 लाख रुपये, 922 करोड़ की मालिक

मुंबई- कैलिफोर्निया की रहने वाली बिल्ली नाला दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है। उसकी कुल संपत्ति 922 करोड़ रुपये है। नाला इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से करीब 13 लाख रुपये कमाती है। नाला की कहानी एनिमल शेल्‍टर से शुरू हुई थी। उसकी मालकिन वरिसिरी मथचित्तीफान उर्फ पूकी हैं। उन्‍होंने नाला को लॉस एंजिल‍िस के रेस्क्यू सेंटर से गोद लिया था।

पूकी ने नाला के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते नाला सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। इंस्टाग्राम पर नाला के 45 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। नाला की कुल संपत्ति 8.4 करोड़ पाउंड है। इस हिसाब से उसकी एक पोस्ट की कीमत औसतन 13 लाख रुपये है।

एक टीवी शो ‘दिस मॉर्निंग’ में पूकी ने बताया कि नाला इंटरनेट पर अपनी पोस्ट के जरिए ‘बात’ करने वाली पहली बिल्लियों में से एक थी। इस वजह से उसकी एक अलग पहचान बनी। लोग उसे पसंद करने लगे। नाला की लोकप्रियता केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। इस प्यारी बिल्ली का अपना एक कैट फूड ब्रांड भी है। उसने अपना मर्चेंडाइज ब्रांड भी लॉन्च किया है। इन सब से उसे अच्छी खासी कमाई होती है।

नाला के नाम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्‍यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। उसने चार इंसानों को पछाड़ते हुए टिकटॉकर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है। पूकी का कहना है कि नाला का इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करना उनके लिए फुल टाइम जॉब बन गया है।

नाला की अप्रत्याशित लोकप्रियता से पूकी बेहद खुश हैं। दिलचस्प बात यह है कि नाला का पूकी की निजी जिंदगी में भी अहम योगदान रहा है। पूकी की नाला के प्लेटफॉर्म के जरिए ही अपने जीवनसाथी शैनन से मुलाकात हुई। शैनन Etsy पर कैट बो टाई बनाते और बेचते थे। उन्होंने 50 बो टाई के थोक ऑर्डर के जरिए पूकी से संपर्क किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *