इन शेयरों में 21 पर्सेंट तक मुनाफे की उम्मीद, एक साल में जबरदस्त रिटर्न रहा 

मुंबई- आज हफ्ते के अंतिम दिन हम लाए हैं आपके लिए विशेष शेयर। इन तीन शेयरों मे आपको 21 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन सभी ने पिछले एक साल में जबरदस्त मुनाफा दिया है। 

 

पहला शेयर क्रांप्टन का है। इसे 309 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह 367 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 16 पर्सेंट तक का लाभ मिलने की उम्मीद है। पिछले साल इसी समय यह शेयर 251 रुपये पर था। कंपनी को जून तिमाही में 115 करोड़ का फायदा हुआ था। इसमें आम जनता की हिस्सेदारी 100 फीसदी है।  

आरती ड्रग्स के शेयरों में 16 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। इसे 561 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी और यह 657 रुपये तक जा सकता है। पिछले साल इसी समय यह शेयर 310 रुपये पर था। कंपनी को जून तिमाही में 39.54 करोड़ का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 58 पर्सेंट से ज्यादा है।  

तीसरा शेयर आईटी कंपनी विप्रो का है। यह 466 रुपये तक जा सकता है। इसे 420 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। इस आधार पर इसमें 21 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। कंपनी को जून तिमाही में 2587 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। पिछले साल यह शेयर 351 रुपये पर था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 73 पर्सेंट है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *