9 सितंबर को खुलेंगे तीन कंपनियों के आईपीओ, ग्रे मार्केट में उछल रहे हैं भाव
मुंबई- 9 सितंबर को 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड शामिल हैं। निवेशक तीनों IPO के लिए 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।
16 सितंबर को इन तीनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिए ₹6,560 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी ₹3,560 करोड़ के 508,571,429 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹3,000 करोड़ के 428,571,429 शेयर बेच रहे हैं।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 214 शेयर्स और अधिकतम 2,782 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 14,980 से 1,94 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 66.43% यानी ₹46 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹116.5 पर हो सकती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई। 2015 से कंपनी नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड है।
क्रॉस लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 10,416,667 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹250 के 10,416,667 शेयर बेच रहे हैं।
क्रॉस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹228-₹240 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 62 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 806 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे। क्रॉस लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी।
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड इस IPO से ₹230 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ के 8,849,558 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹30 करोड़ के 1,327,434 शेयर बेच रहे हैं।
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹215-₹226 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 66 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड₹226 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,916 इन्वेस्ट करने होंगे।
अधिकतम 13 लॉट यानी 858 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,908 इन्वेस्ट करने होंगे।
IPO ओपनिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 11.06% यानी ₹25 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹226 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹251 पर हो सकती है।