इस हफ्ते बाजार में आएँगे दो आईपीओ, यह है इनका भाव और डिटेल्स
मुंबई- इस,हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन होंगे। इसमें एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड शामिल हैं। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी है। वहीं, विष्णु प्रकाश इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। आइए इन दोनों IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 102-108 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे। इसमें रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 130 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 108 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उनको 14,040 रुपए निवेश करने होंगे।
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 1820 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 196,560 रुपए खर्च करने होंगे। मुंबई की एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैटेलिक फ्लैक्सीबल फ्लो सॉल्यूशंस प्रोडक्ड्स बनाती है। कंपनी 80 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है,जिसमें अमेरिका और यूरोप सहित अन्य देश शामिल हैं। कंपनी का 80% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से ही होता है।
कंपनी के कस्टमर्स में डिस्ट्रीब्यूटर्स, फैब्रिकेटर, मेंटेनेंस-रिपेयर करने वालों और ऑपरेशन कंपनी (MROs), ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड इस इश्यू के जरिए 308.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO के लिए कंपनी ने 94-99 रुपए प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 24 अगस्त से 28 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे।
इसमें रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 150 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 99 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो उनको 14,850 रुपए निवेश करने होंगे। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 193,050 रुपए खर्च करने होंगे।
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड भारत के 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकारों, ऑटोनॉमस बॉडीज और प्राइवेट बॉडीज के लिए डिजाइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करती है। कंपनी ने प्रमुख बिजनेस को मुख्य रूप से 4 भागों- वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, रेलवे प्रोजेक्ट, रोड प्रोजेक्ट और सिंचाई नेटवर्क में बांटा है।