अब नई गाडी लेने पर मिलेगा 3.5 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, सरकार की योजना
मुंबई-गाड़ी खरीदने को योजना बना रहे लोगों के लिए त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले गुड न्यूज है। पैसेंजर कार, लग्जरी गाड़ी और हेवी ट्रांसपोर्ट वीकल बनाने वाली कंपनियों ने ग्राहकों को 1.5% से लेकर 3.5% छूट देने पर सहमति जताई है। लेकिन यह छूट केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जो अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करके नई गाड़ी खरीदेंगे। लग्जरी कार बनाने वाली कुछ कंपनियां तो लगभग 25,000 रुपये तक की छूट देने को तैयार हैं।
मार्च 2021 में स्क्रैपिंग पॉलिसी को लॉन्च किए जाने के बाद से रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ग्राहकों को अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कीमत और जीएसटी में छूट जैसी रियायतों पर जोर दे रहे हैं। साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियनों को एक सलाह भेजी कि वे अपने सदस्यों को स्क्रैप किए गए वाहनों के बदले बिक्री मूल्य पर 5% तक की छूट देने के लिए कहें। लेकिन तब इंडस्ट्री ने इसे नजरअंदाज कर दिया था और अपनी सुविधा के मुताबिक व्यवस्था चुनी थी। सरकार ने 60 रजिस्टर्ड वीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटीज और 75 ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने की पहल की है।
अप्रैल-जून तिमाही में देश में कारों की रफ्तार मामूली रही है जबकि प्रॉडक्शन बढ़ा है। FADA का कहना है कि उसके मेंबर्स डीलरों के पास करीब 730,000 गाड़ियों की इंवेंट्री है जो दो महीने की बिक्री के बराबर है। हालांकि SIAM का दावा है कि यह संख्या 400,000 यूनिट के करीब है। सूत्रों का कहना है कि अमूमन भारतीय बाजार में पहली तिमाही में डिमांड कम रहती है लेकिन इस बार डिमांड उम्मीद से काफी कम रही।