रामदेव को लगा झटका,प्रवर्तकों के 29 करोड़ शेयरों को एक्सचेंज ने किया फ्रीज

मुंबई- रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। स्टॉक एक्सचेंजेज ने कंपनी के प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज के 29.258 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है। कंपनी निर्धारित समय तक न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने में नाकाम रही। यही वजह है कि उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।  

दिसंबर अंत तक पतंजलि फूड्स में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 19.18 फीसदी थी। सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग होनी चाहिए। पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था। दिसंबर 2017 में एनसीएलटी ने इसके खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग शुरू की थी। जुलाई 2019 में ट्रिब्यूनल ने पंतजलि आयुर्वेद के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी। रिजॉल्यूशन प्लान को लागू होने के बाद कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 1.1 फीसदी रह गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *