मकानों के भाव 5 साल में 90 फीसदी बढ़े, द्वारका एक्सप्रेस चौथे स्थान पर रहा
मुंबई- देश भर में मकानों की औसत कीमतें पिछले 5 साल में 90 फीसदी तक बढ़ गई हैं। बंगलुरू शीर्ष पर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में द्वारका एक्सप्रेस पर दाम 79 फीसदी बढ़े हैं और यह चौथे स्थान पर रहा है।
एनारॉक की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बंगलूरू का बगालुरू पहले स्थान पर रहा है। यहां औसत कीमत 2019 में 4,300 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। अब यह 8,151 रुपये पर पहुंच गई है। हैदराबाद का कोकापेट दूसरे स्थान पर है। यहां कीमतें 89 फीसदी बढ़ी हैं। यह 4,750 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, बंगलुरू का व्हाइटफील्ड इलाका तीसरे स्थान पर रहा है। यहां कीमतें 80 फीसदी बढ़ी हैं। यहां का ही सरजापुर इलाका पांचवें क्रम पर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में द्वारका एक्सप्रेस पर मकानों के औसत दाम 5,359 रुपये से बढ़कर 9,600 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गए हैं। गुरुग्राम नौवें स्थान पर है। यहां कीमतों में 48 फीसदी की तेजी आई है।
मुंबई महानगर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का पनवेल आठवें क्रम पर है। यहां कीमतें 50 फीसदी बढ़कर 8,300 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई हैं। डोंबिवली दसवें क्रम पर हैं। यहां कीमतें 40 फीसदी तेजी के साथ 9,300 रुपये पर पहुंच गई हैं।