इंडिगो ने कहा, हमारे पास स्वर्ग से सीधा आया मैसेज, दिल्ली में होगी भारी वर्षा
मुंबई- इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे पास स्वर्ग से सीधा एक खास संदेश है! बारिश के देवता ने आज रात दिल्ली को अपने आशीर्वाद से नहलाने का फैसला किया है। नतीजतन, हमें पूरी रात भारी बारिश की आशंका है।’ इस चेतावनी के साथ कंपनी ने यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करने का आग्रह किया।
इंडिगो के इस ट्वीट का अंदाज कई यात्रियों को रास नहीं आया। वे पहले से ही बारिश के कारण उड़ानों में देरी और रद्द होने की आशंका से परेशान थे। ट्विटर यूजर कार्तिक ने पूछा, ‘यात्रियों को परेशानी हो रही है। इससे आपको खुशी हो रही है, इंडिगो?’ पत्रकार जागृति चंद्र ने हैरानी जताते हुए पूछा, ‘इंडिगो संभावित फ्लाइट देरी की घोषणा इतने उत्साह के साथ क्यों कर रही है?
कुछ लोगों ने एयरलाइन के सोशल मीडिया मैनेजर को ही दोषी ठहराया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इंडिगो को इस मामले में औपचारिक लहजा अपनाने की सलाह दी। MouthShut.com के सीईओ फैजल फारूकी ने कहा, ‘प्रिय इंडिगो – कभी-कभी औपचारिक और पेशेवर होना ठीक होता है। हर चीज मजेदार नहीं हो सकती। अपने सोशल मीडिया मैनेजर को नौकरी से निकाल दो।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने एयरलाइन को सलाह दी, ‘कृपया अपने नए सोशल मीडिया कर्मचारी पर पुनर्विचार करें।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यह तक कह डाला कि इंडिगो बारिश के कारण होने वाली देरी की घोषणा करके क्यों परेशान हो रही है, क्योंकि वैसे भी उसकी उड़ानें कभी समय पर चलती नहीं हैं।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में चारों दिशाओं से बादल छाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई कि वे जलभराव वाले इलाकों में बेवजह यात्रा करने से बचें।