टीसीएस को मार्च तिमाही में 11,392 करोड़ का फायदा, 14.8 फीसदी की बढ़त
मुंबई- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी का इस बार मुनाफा 11,392 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि टीसीएस का प्रॉफिट बाजार के अनुमान के हिसाब से कमजोर रहा है।
कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बता दें कि टीसीएस मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च तिमाही में 16.9% की सालाना वृद्धि के साथ 59,162 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। कंपनी का मुनाफा 14.76% सालाना आधार पर बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये हो गया है। आईटी प्रमुख का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.5% और शुद्ध मार्जिन 19.3% पर आया है। कंपनी के मुताबिक, रुपये में आय पिछले साल के मुकाबले 16.9 फीसदी बढ़कर 59 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रही है। मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 14.7 फीसदी की ग्रोथ है।
कंपनी के रेवेन्यू में 1.6 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 5 फीसदी की तेजी रही है। कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। इससे निवेशक काफी खुश हैं। निवेशकों को प्रति शेयर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की गई है।