सेबी की जांच के साथ ही क्वांट म्यूचुअल फंड के सीएफओ ने दे दिया इस्तीफा
मुंबई- मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की तरफ से इन्वेस्टमेंट फर्म क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund ) के खिलाफ जांच शुरू हुए महज कुछ ही दिन बीते थे कि इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हर्षल पटेल के इस्तीफे की खबर आ गई।
क्वांट म्यूचुअल फंड ने CFO के इस्तीफे के साथ यह भी जानकारी दी कि अब शशि कटारिया को हर्षल पटेल की जगह पर 01 जुलाई, 2024 से क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड के CFO (ऑपरेशन हेड और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर) के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने बयान जारी कर इस बात का खंडन किया कि सेबी की जांच की वजह से हर्षल पटेल ने इस्तीफा दिया है। Quant MF ने कहा कि हर्षल ने व्यक्तिगत कारणों से 19 फरवरी, 2024 को ही इस्तीफा दे दिया था और उनकी सर्विस की अंतिम तारीख 19 मई 2024 थी। बाद में 10 जून को शशि कटारिया ने कंपनी जॉइंन की और बोर्ड के फैसले के बाद 1 जुलाई 2024 से उन्हें हर्षल का पद दिया गया।
Quant MF के नए CFO बने शशि कटारिया के पास अकाउंटिंग, ऑडिट, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेशन, फाइनेंस और MIS, पेरोल और लेबर लॉ कंप्लॉयंस में 20 साल का कुल अनुभव है। उन्होंने अपने इस 20 साल के करियर में 13 साल भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बिताए हैं।
Quant MF जॉइन करने से पहले शशि कटारिया पहले PPFAS AMC में डायरेक्टर, COO और CFO के रूप में कार्यरत थे। मैनेजर फाइनेंस के रूप में, वह DSP ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Blackrock Investment Managers) के साथ भी काम कर चुके हैं।