फिर सता रहा टमाटर, कीमतें 130 रुपये किलो, प्याज 50 रुपये किलो के पार
मुंबई- टमाटर, प्याज और आलू एक बार फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, पूरे भारत में औसत कीमत टमाटर की 58.25 रुपये किलो है। लेकिन अधिकतम 130 और न्यूनतम 20 रुपये किलो है।
उधर, खुदरा बाजार में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हाल में पड़ी भीषण गर्मी से इसकी आवक पर असर हुआ है। इससे लगातार कीमतें बढ़ रही हैं। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में मदर डेयरी के सफल स्टोर्स में टमाटर 75 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि, थोक बाजार में 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है। व्यापारियों के मुताबिक, हालिया गर्मी की तपिश से टमाटर के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है।
ऑनलाइन भी टमाटर 80 के पार है। ब्लिंकिट पर यह 80 रुपये के भाव बिक रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, आलू के दाम भी 35 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जबकि प्याज 43 रुपये किलो है। खुदरा बाजार में आलू 40 रुपये और प्याज 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। ऐसे में आम लोगों की रसोई घर से यह तीनों प्रमुख उत्पाद गायब होने लगे हैं।