अमेजन ने 66,000 करोड़ के भारतीय उत्पादों का 9 सालों में किया निर्यात
मुंबई- अमेजन ने 2015 से लेकर अब तक 66,000 करोड़ रुपये के भारतीय उत्पादों का निर्यात किया है। इसमें पहला एक अरब डॉलर का निर्यात तीन साल में हुआ, जबकि पिछले 17 महीने में दो अरब डॉलर का निर्यात हुआ है। अमेजन ने कहा, ऑनलाइन खरीदारी बढ़ने से देश के 14 लाख विक्रेताओं को अमेजन की विभिन्न सेवाओं का लाभ हुआ है। भारतीय छोटे और मझोले उद्योगों यानी एमएसएमई ई-कॉमर्स का उपयोग घरेलू बाजारों के साथ निर्यात में भी अच्छा काम कर रहे हैं।
अमेजन के मुताबिक, भारतीय निर्यातकों को अमेजन की 18 अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों और बाजारों के माध्यम से दुनिया भर में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल रही है। इस कार्यक्रम को देश भर में सभी आकार के व्यवसायों के बीच अपनाया जा रहा है। अब तक 1.25 लाख से अधिक निर्यातक हो गए हैं। 50 फीसदी से ज्यादा विक्रेता छोटे शहरों से हैं। इसमें यूपी के अलीगढ़ जैसे शहर हैं। अब तक कई सरकारी संगठनों ओर एनजीओ ने अमेजन के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ करार किया है।