गिरावट जारी, सोना की कीमत 900 रुपये घटी, चांदी भी 500 रुपये टूटी
मुंबई। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। दिल्ली सराफा बाजार में सोना जहां 900 रुपये सस्ता होकर 72,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 500 रुपये टूटकर 92,100 रुपये किलो पर पहुंच गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। इससे शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं में कमजोरी का रुझान रहा। तीन दिन में सोना 2,000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है। चांदी 3,000 रुपये टूट गई है।
वैश्विक बाजार में सोना 35 डॉलर टूटकर 2,340 डॉलर प्रति औंस और चांदी 30.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इसी हफ्ते दोनों धातुओं ने अपना सार्वकालिक ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था।