बायजू ने कोर्स शुल्क 40 फीसदी तक घटाया, 100 फीसदी तक प्रोत्साहन देगा
नई दिल्ली। संकट में घिरी बायजू ब्रांड की थिंक एंड लर्न ने उबरने के लिए अब नई रणनीति तैयार की है। कंपनी ने कोर्स का शुल्क 30-40 फीसदी तक घटा दी है। साथ ही बिक्री पर दिए जाने वाले प्रोत्साहन को 50 से 100 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने हाल में 1,500 कर्मचारियों के साथ मुलाकात की। इसमें उन्होंने रणनीति के बदलाव की जानकारी दी। इसके मुताबिक, बायजू का लर्निंग एप सालाना 12,000 रुपये में मिलेगा। इसका क्लासेस और ट्यूशन सेंटर का शुल्क 24,000 रुपये और 36,000 रुपये होगा।
बायजू रवींद्रन ने कहा कि बिक्री विभाग के सभी कर्मचारियों का जो भी बकाया है, उसे जल्द ही निपटाया जाएगा। इन लोगों का औसत वेतन 40,000 रुपये मासिक है। बायजू ने कहा कि प्रोत्साहन को बढ़ाने से कर्मचारियों को वेतन के साथ कई गुना ज्यादा रकम मिलेगी। जिस दिन कर्मचारी इसे पूरा करेंगे, उसके अगले दिन प्रोत्साहन रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।
सेल्स एसोसिएट्स को 100 फीसदी तक प्रोत्साहन और मैनेजर्स को 20 फीसदी तक प्रोत्साहन रकम मिलेगी। एसोसिएट्स को अपनी सुविधा के अनुसार काम करना होगा। बायजू ने कहा कि किसी भी बीमारी के इलाज और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की जानकारी उन्हें सीधे दें।