एपल 9 लाख करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी, अब तक का रिकॉर्ड बायबैक
मुंबई- एपल ने भारतीय कारोबार में मार्च तिमाही में रिकॉर्ड बनाया है। दो अंकों से ज्यादा की इसने वृद्धि हासिल की है। कारोबार में तेजी पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि यह उम्मीद के मुताबिक है। इससे हम संतुष्ट हैं। भारतीय बाजार को प्रमुख फोकस बताते हुए कुक ने कहा, कि कंपनी डेवलपर से लेकर बाजार तक पूरे इकोसिस्टम पर काम कर रही है।
टिम कुक ने शुक्रवार को कहा, मैंने पहले ही कहा है, मैं इसे इस रूप में देखता हूं कि भारत एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है। हम भारत में उत्पादन कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धी होने के लिए आपको स्थानीय स्तर पर उत्पादन करने की जरूरत है। कंपनी ने भारत के अलावा लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के साथ-साथ कनाडा, स्पेन और तुर्किये में भी मार्च तिमाही में रिकॉर्ड कारोबार किया है।
एपल इतिहास में सबसे ज्यादा मूल्य के शेयरों को वापस खरीदेगी। कंपनी करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने कहा, बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से एपल के भविष्य और उसके शेयरों के मूल्य को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है। जनवरी-मार्च तिमाही में एपल ने 90.8 बिलियन डॉलर (करीब 7.75 लाख करोड़) की कमाई की है। मुनाफा 1.97 लाख करोड़ रुपये रहा है।