मोदी से ज्यादा वेतन पाते हैं सुप्रीमकोर्ट के मुख्य जज चंद्रचूड़, इतनी है सैलरी
मुंबई- अभी भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़। वह भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं और 9 नवंबर 2022 से इस पद पर हैं। उससे पहले जस्टिस चंद्रचूड़ इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। बाद में उन्हें 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। वह अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले सुना चुके हैं। आज भी राहुल गांधी की सजा और ज्ञानवापी जैसे दो अहम मसलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ के वे अगुवा रहे।
सुप्रीम कोर्ट न्यायपालिका में शीर्ष संस्थान है और मुख्य न्यायाधीश उसके सबसे बड़े अधिकारी। आपने कभी सोचा है कि इतनी पावरफुल पोजिशन पर बैठे लोगों की सैलरी कितनी होगी? अगर अभी तक नहीं सोचा तो आज जान लीजिए और हैरान हो जाइए कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी प्रधानमंत्री से भी ज्यादा होती है।
अभी सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को हर महीने 2.80 लाख रुपये की सैलरी मिल रही है। इसके अलावा उन्हें अतिथि सत्कार के लिए 45 हजार रुपये प्रति माह का हॉस्पिटलिटी अलाउंस यानी आतिथ्य सत्कार भत्ता भी मिलता है। इस तरह से भारत के मुख्य न्यायाधीश हर महीने 3.25 लाख रुपये का भुगतान पाते हैं।
प्रधानमंत्री की बात करें तो अभी पीएम मोदी की बेसिक सैलरी 1.60 लाख रुपये प्रति माह है। उसके अलावा प्रधानमंत्री को सांसद भत्ता समेत कुछ भत्तों का भी फायदा मिलता है, लेकिन उनकी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा कटता भी है। इस तरह से प्रधानमंत्री की सैलरी 2 लाख रुपये प्रति महीने के आस-पास बैठती है। इसका मतलब हुआ कि चीफ जस्टिस की सैलरी पीएम से ज्यादा है। चीफ जस्टिस से ज्यादा सैलरी सिर्फ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की है।