गैस बिल भरने के नाम पर ग्राहक से 16 लाख रुपये की ठगी, जानिए कैसे बचें
मुंबई- बदलते वक्त के साथ भारत में डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से इजाफा दर्ज हो रहा है. एक ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है जहां गैस बिल के पेमेंट के नाम पर एक शख्स के साथ 16 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है।
पुणे के रहने वाले बुजुर्ग से 514 रुपये के गैस के बिल के निपटारे के नाम पर 16 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है. स्कैमर्स ने बुजुर्ग के साथ महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड का कर्मचारी बनकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया है।
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने बुजुर्ग को MNGL कर्मचारी राहुल शर्मा बनकर कॉल किया था। बुजुर्ग व्यक्ति का 514 रुपये के गैस बिल का पेमेंट अटका था जिसे तुरंत पेमेंट करने की बात स्कैमर ने बुजुर्ग से कही। इसके लिए स्कैमर ने व्यक्ति को डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने को कहा। स्कैमर ने बुजुर्ग को तुरंत बिल पेमेंट करने का दबाव बनाया, जिसके बाद व्यक्ति ने बिल का पेमेंट करने के लिए अपने कार्ड का यूज कर लिया।
जैसे ही पीड़ित ने कार्ड का इस्तेमाल किया जिसके बाद उसके पास कुछ मैसेज आए। व्यक्ति को पता चला कि बिना उसकी परमिशन के उसके नाम पर 16.12 लाख रुपये का पर्सनल लोन बैंक द्वारा अप्रूव हो गया है। इसके साथ ही उस लोन अकाउंट से कुल 7.21 लाख रुपये भी निकाल लिए गए थे। इसके बाद वह व्यक्ति तुरंत ही अपनी शिकायत दर्ज कराने पुणे के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।