एलएंडटी फाइनेंस सहित सात एनबीएफनी ने कारोबार का सर्टिफिकेट लौटाया
मुंबई- एलएंडटी फाइनेंस, एलएंडटी इंफ्रा क्रेडिट और पांच अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने पंजीकरण प्रमाणपत्र आरबीआई को लौटा दिए हैं। इन कंपनियों ने अलग-अलग कारणों से यह प्रमाणपत्र लौटाए हैं।
आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटाने वाली अन्य पांच एनबीएफसी में मरुधर फूड एंड क्रेडिट लिमिटेड, क्रिएटिव इंट्रा लिमिटेड व अन्य हैं। इसके साथ ही कई अन्य कंपनियों का सर्टिफिकेट आरबीआई ने कैंसल कर दिया है। लार्सन एंड टुब्रो की इन कंपनियों के लाइसेंस वापस करने का कारण आरबीआई ने नहीं बताया है।
आरबीआई ने सात कंपनियों के बारे में लिखा है कि यह कंपनियां विलय और अन्य कारणों से सर्टिफिकेट लौटा रही हैं। जिसके बाद यह आगे अस्तित्व में नहीं रहेंगी। एनबीएफसी सेक्टर में एलएंडटी से बड़ी कई कंपनियां भी काम कर रही हैं।