ये हैं बेहतरीन कंपनियों के शेयर, जो सस्ते भाव पर हैं

मुंबई- बाजार में दो दिनों से भारी तेजी है। हालांकि यह शेयर अपने ऐतिहासिक हाई से काफी नीचे है। सेंसेक्स अक्टूबर में 62 हजार के आंकड़े को पार कर गया था। मंगलवार और बुधवार को यह करीबन 1900 पॉइंट्स बढ़ा। लार्ज कैप स्टॉक्स में तेजी तो है, पर अभी भी ये काफी कम भाव पर कारोबार कर रहे हैं। यह सभी फायदे वाली और अच्छी कमाई करने वाली कंपनियां हैं।  

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी 840 रुपए पर है। पिछले महीने यह शेयर 978 रुपए तक गया था। जबरदस्त तेजी से बढ़ने वाला IRCTC का शेयर भी अब एक हजार रुपए के नीचे है। IPO की तुलना में इसने निवेशकों को अच्छा खासा फायदा दिया है। इसका शेयर अभी 853 रुपए पर है और नवंबर में यह 1,278 रुपए तक जा चुका था। टाटा कंज्यूमर का शेयर इस समय 772 रुपए पर है जबकि सितंबर में इसने 889 रुपए के लेवल को टच किया था।  

लार्ज कैप में जो शेयर एक हजार रुपए से कम भाव पर हैं, उसमें गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 900 रुपए पर कारोबार कर रहा है। फरवरी में यह 644 रुपए पर था जबकि सितंबर में 1138 रुपए पर था। फार्मा कंपनी सिप्ला की बात करें तो इसका स्टॉक इस समय 896 रुपए पर है। सितंबर में यह 1,005 रुपए पर था। इनके साथ ही JSW का भाव 673 रुपए पर है जबकि विप्रो और मैरिको जैसी कंपनियों के शेयर भी 700 रुपए के नीचे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक SBI का स्टॉक 491 रुपए पर है जो पिछले महीने 543 रुपए पर कारोबार कर रहा था।  

बर्जर पेंट्स का शेयर 747 रुपए पर है जबकि जुलाई में 872 रुपए पर पहुंचा था। अडाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी का शेयर अभी 763 रुपए पर है। जून में इसने 901 रुपए के लेवल को टच किया था। निजी बैंकों में सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक अभी भी 753 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह अक्टूबर में 859 रुपए तक गया था। इस स्टॉक के बारे में ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि यह 1 हजार रुपए को पार कर सकता है। बैंक का स्टॉक इस साल में करीबन 45% बढ़ा है। देश में टॉप निजी बैंकों में HDFC और कोटक के शेयर 1500 रुपए से ऊपर हैं। हालांकि एक्सिस बैंक का भी शेयर अभी 690 रुपए के आस-पास है। यह भी लार्ज कैप का स्टॉक है और 800 रुपए के लेवल को पार किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *