अदाणी के शेयर में बंपर रिटर्न, दस साल में एक लाख का बनाया 6.65 लाख
मुंबई- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर सोमवार को तेजी से दौड़े। बंबई शेयर बाजार (BSE) पर ये शेयर 1356.50 रुपये के 52-हफ्ते के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। रिटर्न के मामले में स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। तीन महीनों में इसने 52.79% की छलांग लगाई है। छह महीनों में यह तेजी 67.72% रही है। एक साल में इसने 96.19% की बढ़ोतरी दर्ज की। APSEZ ने दो साल में 91.92% रिटर्न दिया है। पांच साल में यह 302.64% रहा। दस साल में इसने 665.01% का असाधारण रिटर्न दिया है।
फरवरी 2024 में कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 33% की बढ़ोतरी के कारण स्टॉक की कीमत में उछाल आया। APSEZ ने फरवरी में कुल 3.54 करोड़ मीट्रिक टन (MMT) कार्गो को हैंडल किया। इसमें धामरा पोर्ट ने अपने अब तक का सबसे ज्यादा मासिक कार्गो दर्ज किया।
चालू वित्त वर्ष (FY24) में APSEZ ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक पहले 11 महीनों में 38.2 करोड़ मीट्रिक टन (MMT) कार्गो को संभाला है। कंपनी साल के अंत तक 40 करोड़ MMT के आंकड़े को पार करने की राह पर है। अडानी पोर्ट्स ने केवल 318 दिनों में अपने घरेलू बंदरगाहों पर 35 करोड़ MMT कार्गो वॉल्यूम के मील के पत्थर को पार कर लिया।
APSEZ का स्टॉक कल 1,345 रुपये पर मजबूत खुला। 1,342.60 रुपये पर बंद होने से पहले यह 1,356.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से 0.28% की बढ़ोतरी दिखाता है। मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.90 लाख करोड़ रुपये है।