अब सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खाना, ग्रॉसरी, लोन और बीमा की सुविधा
मुंबई- अब आप एक ही सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म से फूड आइटम्स, ग्रॉसरी, पर्सनल लोन, बीमा और म्यूचुअल फंड ले सकेंगे। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) कुछ हफ्तों में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में उतरेगी। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कुछ ही दिन पहले इस प्लेटफॉर्म पर पर्सनल लोन के लिए ट्रांजैक्शंस की सफल टेस्टिंग हुई है।
ONDC का नया प्लान ऐसे समय आया है, जब रिटेल सेक्टर में इसका रोजाना ट्रांजैक्शन 1 लाख करोड़ से ऊपर निकल गया है। अब ONDC में जीएसटी इनवॉइस पर आधारित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा। आदित्य बिड़ला, टाटा कैपिटल, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज आलियांज जैसी कई फिनसर्व कंपनियां इस नेटवर्क से जुड़ने जा रही हैं।
लोन सेगमेंट: लोन देने के लिए ONDC से जुड़ने में ईजीपे, पेनियरबाय, रैपिडोर और टाटा डिजिटल समेत 85 एप ने दिलचस्पी दिखाई है। इनमें से 7 ने इस सर्विस के लिए चलाए गए पायलट फेज में हिस्सा भी लिया। डीएमआई फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फाइनेंस और कर्नाटका बैंक इनमें शामिल है।
इंश्योरेंस सेगमेंट: ONDC 6-8 हफ्तों में मोटर और हेल्थ जैसे इंश्योरेंस लॉन्च करेगा। इसमें हिस्सा लेने वाले शुरुआती एप्स में इंश्योरेंसदेखो, पॉलिसीबाजार और क्लिनिक शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले आदित्य बिड़ला हेल्थ, बजाज आलियांज और कोटक जनरल लाइव हो सकते हैं।
वेल्थ मैनेजमेंट: ONDC के अधिकारी ने बताया, ‘पहला प्रोडक्ट सैशे म्यूचुअल फंड (100 रुपए से कम के) होगा। अभी देश में छोटे निवेशकों के लिए सिर्फ एफडी और चिट फंड्स उपलब्ध हैं। बाद के चरण में इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के म्यूचुअल फंड उपलब्ध कराए जाएंगे।