एअर इंडिया कई शहरों में अपने फ्लैट और अन्य प्रॉपर्टी सस्ते में बेचेगी, 300 करोड़ मिलने की उम्मीद

मुंबई- सरकारी कंपनी एअर इंडिया देश के कई शहरों में अपने फ्लैट और अन्य प्रॉपर्टी बेचने की योजना बना रही है। इसके जरिए उसे 250-300 करोड़ रुपए मिल सकते हैँ। यह प्रॉपर्टी महंगे इलाकों में स्थित है। यह प्रॉपर्टी देश के 10 बड़े शहरों में है।   

एअर इंडिया ने इस संबंध में शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया। इसने नोटिस में कहा कि इन प्रॉपर्टी के लिए बोली मंगाई जा रही है। इसमें उसके प्लॉट यानी कमर्शियल और रेसिडेंशियल दोनों हैं। इसके लिए उसने एमएसटीसी को नियुक्त किया है। इसी के जरिए देश भर में प्रॉपर्टी बिकेगी। ई-नीलामी के तहत बोलियां मंगाई गई हैं।  

नोटिस के मुताबिक, मुंबई में एक आवासीय प्लॉट और फ्लैट, नई दिल्ली में पांच फ्लैट, बंगलुरू में एक आवासीय प्लॉट और कोलकाता में चार फ्लैट है। इन्हीं सब को कंपनी बेचेगी। इसी तरह औरंगाबाद में एक बुकिंग कार्यालय और स्टॉफ क्वॉर्टर, नासिक में 6 फ्लैट, नागपुर में बुकिंग ऑफिस, भुज में एयरलाइन का हाउस और एक आवासीय प्लॉट और तिरुवनंतपुरम में एक आवासीय प्लॉट और मंगलुरू में दो फ्लैट हैं।  

इसमें दिल्ली की प्रॉपर्टी जहां एशियन गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में है, वहीं मुंबई में यह बांद्रा में भी है। बांद्रा के पाली हिल में 14 फ्लैट हैं। पाली हिल में दिलीप कुमार, सुनील दत्त जैसे फिल्मी कलाकारों के घर हैं। यहां पर एक-एक फ्लैट की कीमत 10 से 25 करोड़ रुपए है। जबकि सांताक्रुज में भी फ्लैट हैं। यह सभी फ्लैट 2 और 3 बीएचके के हैं। नोटिस के मुताबिक, 8 जुलाई को बोलियां खुलेंगी और 9 को बंद होंगी।   

एअर इंडिया समय-समय पर अपनी इस तरह की प्रॉपर्टी बेचती रहती है। इससे पहले भी वह कई बार अपनी प्रॉपर्टी बेच चुकी है। दरअसल कंपनी घाटे में है और भारी-भरकम कर्ज इस पर है। सरकार इसे कई सालों से बेचने की कोशिश कर रही है। इस साल भी इसके लिए टेंडर मंगाए गए हैं। पर अभी तक इसमें सरकार को सफलता नहीं मिली है। इन प्रॉपर्टीज के बिकने से एअर इंडिया को खर्चे निकालने में थोड़ी राहत मिलेगी। एअर इंडिया की दूसरी कंपनी एअर इंडिया असेट्स होल्डिंग लिमिटेड इन प्रॉपर्टीज की मालिक है। इसी तरह से एअर इंडिया की कई कंपनियां हैं जो काम करती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *