ऑनलाइन खरीद कर दो घंटे में सेमसंग के स्टोर से लीजिए हाथों हाथ उत्पाद
मुंबई। भारतीय ग्राहकों की सुविधा के लिए सेमसंग ने नई पहल की है। अब ऑनलाइन कोई भी उत्पाद खरीदकर आप दो घंटे में उसके स्टोर से इसे ले सकते हैं। यह नया स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में खोला गया है। इस स्टोर से हाल में लॉन्च गैलेक्सी एस24 की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है।
बीकेसी के जियो वर्ल्ड प्लाजा में यह स्टोर 8,000 वर्ग फुट में फैला है। यह नया स्टोर सेमसंग के एआई इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और अन्य उत्पादों तक ग्राहकों का अनुभव कराता है। यह देश का पहला सेमसंग ओटूओ स्टोर है।
सेमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के सीईओ जे बी पार्क ने कहा, आज के ग्राहक प्रीमियम उत्पाद और अनूठे अनुभव चाहते हैं। वे ब्रांड और उसके उत्पादों को छूकर और महसूस करके उनसे जुड़ना चाहते हैं। बीकेसी स्टोर इसी के लिए है जहां आठ अलग-अलग जोन हैं। लोगों को उत्साहित करने के लिए सभी एआई अनुभव शामिल हैं।