अदाणी समूह में घरेलू निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, मार्केट कैप 15 लाख करोड़
मुंबई- अदाणी समूह के शेयरों में तेजी के बीच घरेलू निवेशकों ने समूह की पांच कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड सहित अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा बढ़ाया है। इससे अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस में शेयरधारकों की संख्या 5 फीसदी बढ़कर 68.82 लाख हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर अदाणी ग्रीन में 1.67 फीसदी, जबकि अदाणी टोटल गैस में 6.26 फीसदी और अदाणी विल्मर में 0.41 फीसदी हो गई है। अंबुजा सीमेंट में बढ़कर 9.19 फीसदी और एसीसी में 10.72 फीसदी हिस्सेदारी रही है। हालांकि, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट में इन निवेशकों ने हिस्सा घटा दिया है। दिसंबर में समूह की 10 कंपनियों की पूंजी में तीन लाख करोड़ रुपये की तेजी आई थी। तीन जनवरी को कुल पूंजी 15 लाख करोड़ के पार हो गई।