एक्सिस बैंक से लोन लेंगे तो ठगे जाएंगे, देखिए कैसे ग्राहक से लूट रहा है बैंक
मुंबई। अपने आप को निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बताने वाले एक्सिस बैंक से अगर आप लोन ले रहे हैं तो संभल जाइए। यह बैंक पूरी किस्त अदा करने के बाद भी आपके बैंक से पैसा काट लेता है। साथ ही यह शिकायतों के बाद बोलता है उसका फैसला सही है।
दरअसल मनीष कुमार नामक एक व्यक्ति ने बैंक से कार लोन लिया था। मनीष के मुताबिक, उन्होंने एक्सिस बैंक से आटो लोन लिया था। अंतिम किस्त के रूप में 5,895 रुपये एक जनवरी को देना था। मनीष ने 27 दिसंबर को 4388 रुपये का प्रीपेड भुगतान किया था। बैंक ने फोररक्लोजर के नाम पर 244 रुपये भी काट लिए। बाकी किस्त के लिए 1,746 रुपये बचे। लेकिन बैंक ने एक जनवरी को उनके खाते से 5895 रुपये काट लिया।
इस संबंध में मनीष ने बैंक से शिकायत की। साथ ही आरबीआई और वित्त मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। मनीष का कहना है कि बैंक को केवल 1746 रुपये लेना था, लेकिन उसने बेइमानी करते हुए मेरे खाते से पूरा पैसा काट लिया। हालांकि मनीष की शिकायत के बाद भी बैंक ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में मनीष का कहना है कि अब वे उपभोक्ता मंच के पास इसे लेकर जाएँगे। साथ ही इसे और जगहों पर वे उठाएँगे। उनका कहना है कि बात पैसे की नहीं है, लेकिन बैंक जिस तरह से ग्राहकों के साथ ठगी कर रहा है, उससे आने वाले समय में इससे किसी को लोन नहीं लेना चाहिए।