गोल्ड ईटीएफ में घट रही है लोगों की दिलचस्पी, केवल 88 करोड़ का निवेश
मुंबई- देश के कुल 15 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में दिसंबर 2023 के दौरान 88.31 करोड़ रुपये का निवेश (inflow) हुआ। जबकि पिछले महीने यानी नवंबर के दौरान यह राशि 337.37 करोड़ रुपये थी। पूरे कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो पिछले कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 537.29 फीसदी यानी 5 गुना ज्यादा है।
कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। तिमाही आधार पर देखें यह लगातार तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर है जब गोल्ड ईटीएफ में निवेश दर्ज किया गया। अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश हुआ था। जबकि इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई। जनवरी और मार्च के दौरान क्रमश 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश हुआ। अगस्त के दौरान तो निवेश बढ़कर 17 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया। अगस्त के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 1028.06 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अगस्त के बाद अक्टूबर दूसरा सबसे बेहतरीन महीना रहा जब गोल्ड ईटीएफ में 841.23 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
इजरायल पर हमास के हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,809.50 डॉलर प्रति औंस के अपने 7 महीने के निचले स्तर तक चला गया था।