रिकॉर्ड एसआईपी-17,000 करोड़ रुपये, नवंबर में हर दिन खुले एक लाख खाते
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी का नया रिकॉर्ड बना है। नवंबर में पहली बार यह मासिक 17,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश 22 फीसदी घटकर 15,536 करोड़ रुपये रहा है। कुल एसआईपी खाते 7.44 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। नवंबर में 30.80 लाख नए एसआईपी खाते खोले गए हैं।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार, नवंबर में 17,073 करोड़ रुपये का एसआईपी आया है। अक्तूबर में इक्विटी फंडों में 19,957 करोड़ रुपये का निवेश आया था। सितंबर में यह 14,091 करोड़ रुपये था। जानकारों का कहना है कि दिवाली के त्योहारी सीजन और बैंकों की छुट्टियों से नवंबर में इक्विटी में कम निवेश आया है।
नवंबर में लगातार 33वें महीने इक्विटी फंडों में निवेश आया है। सभी कैटेगरी में निवेशकों ने पैसे लगाए हैं। इस दौरान कुल 6 नए फंड लॉन्च हुए जिनसे 1,907 करोड़ रुपये जुटाए गए। इक्विटी में मिड और स्मॉल कैप में कुल निवेश का 41 फीसदी हिस्सा आया है। स्मॉल कैप में 3,699 करोड़ और मिडकैप में 2,666 करोड़ रुपये रहा है। थीमेटिक फंड में 1,965 करोड़ रहा है। लार्जकैप में केवल 1,353 करोड़ का निवेश रहा है। डेट फंड से 4,707 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। अक्तूबर में इसमें 42,634 करोड़ रुपये आए थे। डेट फंड के अलावा गोल्ड ईटीएफ में 333 करोड़ की कमी आई है।
देश में कुल 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। इनमें निवेश का मूल्य नवंबर में बढ़कर 49 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। अक्तूबर में यह 46.71 लाख करोड़ रुपये था। म्यूचुअल फंड में कुल फोलियो यानी खातों की संख्या नई ऊंचाई पर 16.18 करोड़ हो गई है। खुदरा फोलियो की संख्या 12.92 करोड़ और इनमें निवेश का मूल्य यानी एयूएम 27 लाख करोड़ रुपये रहा है।