पहली बार एसआईपी निवेश 16,000 करोड़ पार, लेकिन इक्विटी में निवेश घटा

मुंबई- सितंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 30 पर्सेंट घट गया है। सितंबर 2023 में ओपेन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 14091 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो अगस्त 2023 में 20,245 करोड़ रुपये रहा था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इ इंडिया (AMFI) के मुताबिक, सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड्स में आने वाले निवेश अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई 16,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। 

एम्फी के मुताबिक मार्च 2021 के बाद से लगातार 31 महीनों से इक्विटी फंड्स में आने वाला नेट इंफ्लो में तेजी देखने को मिली है। सितंबर महीने में लार्ज कैप फंड्स और इएलएसएस को छोड़ दें तो ज्यादातर फंड्स में निवेश बढ़ा है। सेक्टोरल या थिमैटिक कैटगरी के इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सबसे ज्यादा 3146 करोड़ रुपये का निवेश आया है।  

दूसरे नंबर पर स्मॉल कैप फंड्स है जिसमें निवेश लगातार बढ़ा है। स्मॉल कैप फंड्स में 2678.47 करोड़ रुपये का निवेश आया है। हालांकि ये अगस्त के 4264.82 करोड़ रुपये के इंफ्लो से कम है। एम्फी के मुताबिक मल्टीकैप फंड 2234.52 करोड़ रुपये, मिड कैप फंड्स में 2000.88 करोड़ रुपये और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1353.91 करोड़ रुपये का निवेश आया है। 

एम्फी ने बताया कि सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए किया जाने वाला निवेश सितंबर महीने में पहली बार किसी एक महीने में 16,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। अगस्त महीने में SIP के जरिए 15,245 करोड़ रुपये का निवेश आया था। छोटे निवेशकों में SIP के जरिए बाजार में निवेश करने को लेकर जागरूकता बढ़ी है। वहीं सितंबर महीने में 16 न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के जरिए म्यूचुअल फंड्स ने 7795 करोड़ रुपये जुटाये हैं। 

म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का एयूएम 30 सितंबर 2023 तक बढ़कर 46.58 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। जिसमें इक्विटी एयूएम 19.08 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले महीने में 18.6 लाख करोड़ रुपये था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *