ईएमस आईपीओ से 6 दिन में मिला 33 पर्सेंट फायदा, 281 रुपये पर लिस्ट
मुंबई- वॉटर एंड सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी के स्टॉक की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई। यह बीएसई पर 281.55 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ के तहत इसका अपर प्राइस बैंड 211 रुपये था। इस लिहाज से लिस्टिंग होते ही निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल गया है। बता दें कि निवेशकों को प्रति शेयर 70.55 रुपये का फायदा हुआ है।
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार, 21 सितंबर, 2023 से प्रभावी, ईएमएस लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा। शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ईएमएस आईपीओ की कीमत उचित थी और साथ ही सभी प्रकार के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। विशेषज्ञों ने कहा कि ईएमएस शेयर का भाव करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर खुल सकता है। हालांकि, बहुत कुछ सुबह के कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करेगा।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 153.02 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 82.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को 29.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
ईएमएस वॉटर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट कंपनी है। कंपनी सरकार के लिए वॉटर, वेस्टवॉटर और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस के प्रोजेक्ट पर खास फोकस रखती है। साथ ही पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिकल वर्क्स, डिजाइन & कंस्ट्रक्शन का भी काम करती है।

