मेसन वाल्व से निवेशकों ने की जोरदार कमाई, 6 दिन में 90 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- वॉल्व और संबंधित प्रवाह नियंत्रण उत्पादों के निर्माता मेसन वॉल्व्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। बीएसई एसएमई पर मेसन वॉल्व्स के शेयरों को 90% के प्रीमियम के साथ 193.80 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जबकि इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था। बाद में कंपनी के शेयर 203.45 रुपये के भाव तक पहुंच गए, यानी दोगुना मुनाफा।
मेसन वॉल्व्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी क्योंकि 8 सितंबर से 12 सितंबर के दौरान इश्यू को 173.65 गुना को सब्सक्रिप्शन किया गया था। एसएमई आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 203.02 गुना और अन्य कैटेगरी में 132.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
₹31.09 करोड़ की कीमत का आईपीओ 10 रुपये प्रत्येक के फेस वैल्यू के 30.48 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ में, कंपनी ने खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 47.44% शेयर रिजर्व किए। बाकी 5.12% या 1.56 लाख शेयर आईपीओ के बाजार निर्माता को पेश किए गए। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
मेसन वॉल्व्स (पूर्व नाम सैंडर मेसन) नैशनल और ग्लोबल मार्केट में इंडस्ट्रीज को वॉल्व्स, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर्स और रिमोट कंट्रोल वॉल्व सिस्टम सप्लाई करने का काम करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। घरेलू मार्केट में, इसका कारोबार मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में है। ग्लोबल स्तर की बात करें तो, कंपनी जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ओमान, रुस, स्वीडन, यूएई, श्रीलंका, कतर और थाईलैंड जैसे देशों को भी अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।