आइडियाफोर्ज टेक का आईपीओ पहले ही दिन तीन गुना से ज्यादा भरा
मुंबई- ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन यह आईपीओ पूरी तरह भर गया है।
सोमवार शाम तक यह आईपीओ 3 गुना से ज्यादा भर गया था। इस आईपीओ को 29 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इश्यू के पहले दिन इसे रिटेल और एंप्लॉय दोनों कैटेगरीज से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। ये कैटेगरीज आईपीओ खुलने के आधे घंटे में ही पूरी तरह भर गई थीं। सोमवार दोपहर तक खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.04 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।
वहीं, एंप्लॉय कैटेगरी 3.09 गुना सब्सक्राइब हो गई थी। इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 97 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को अधिक रिस्पांस नहीं मिला। सोमवार दोपहर तक कंपनी को ऑफर किये गए 46,48,870 शेयरों की तुलना में 47,30,110 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं।
रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 8,42,865 शेयरों की तुलना में 34,52,130 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। वहीं, कर्मचारियों के हिस्से को 13,112 शेयरों की तुलना में 40,810 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। करना होगा 14,784 रुपये का इन्वेस्टमेंट इस आईपीओ में कंपनी ने प्रति शेयर 638-672 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसका एक लॉट 22 शेयरों का है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड से एक लॉट के लिए एप्लिकेशन लगाता है तो उसे 14,784 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।