सालभर में 40 फीसदी टूट गया यह शेयर, अब जानिए कहां जा रहा है भाव
मुंबई- शिल्पा मेडिकेयर में लंबे समय के बाद शेयर में गिरावट का दौर थमा है। अब कंपनी के शेयर में तेजी का दौर जारी है। जून की शुरुआत में शेयर 225 रुपये के भाव पर था। वहीं, अब 23 जून के शेयर बढ़कर 250 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, सालभर में शेयर 40 फीसदी टूटा है।
अब खबर कंपनी के राइट्स इश्यू को लेकर आई है। बोर्ड बैठक में 325 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी मिल गई। चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है। जनवरी-मार्च तिमाही में 29.5 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 8.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी की आमदनी घटी है. आय 340.6 करोड़ रुपये से घटकर 263.6 करोड़ रही है।