10 फीसदी सस्ते भाव पर इस कंपनी में मिल सकता है शेयर, ये है कारण
मुंबई- आर्किड फार्मा ने क्यूआईपी लॉन्च किया है। QIP का बेस साइज 300 करोड रुपये है। अगर अच्छा रिसपॉन्स मिला तो साइज बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये तक करने का ऑप्शन है। QIP का फ्लोर प्राइस 425.19 रुपये है। ORCHID फार्मा के QIP का मूल्य 403.93 रुपये हो सकता है।
QIP यानी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट होता है। कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं। QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है। QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है।
कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे है। कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1000 फीसदी बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले ये महज 6 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी 18 फीसदी बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गई है।