इक्विटी फंड में निवेश 9 माह के उच्च स्तर पर, फरवरी में 15,684 करोड़ आया
मुंबई- शेयर बाजार में तेज गिरावट का फायदा निवेशक उठा रहे हैं। फरवरी में उन्होंने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15,685 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह पिछले 9 माह का उच्च स्तर है। इससे पहले मई, 2022 में 18,529 करोड़ का निवेश आया था। जनवरी में यह 12,546 करोड़ और दिसंबर में 7,303 करोड़ रुपये था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी लगातार 24वां महीना रहा है जिसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार निवेश आया है।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक लगातार अनुशासित तरीके से बाजार के उतार-चढ़ाव के माहौल में निवेश कर रहे हैं। दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। अक्तूबर, 2022 से लगातार हर महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी में 13 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आ रहा है।
इक्विटी फंड में थीमैटिक फंड में सबसे अधिक 3,856 करोड़ रुपये आए हैं जबकि स्मॉल कैप में 2,246 करोड़ और मल्टी कैप फंड में 1,977 करोड़ रुपये आए हैं। इक्विटी के अलावा इंडेक्स फंड में 6,244 करोड़ रुपये का निवेश आया है। गोल्ड ईटीएफ में 165 करोड़ आया है।
इसी दौरान डेट फंड से निवेशकों ने 13,815 करोड़ रुपये की निकासी की है। जनवरी में 10,316 करोड़ रुपये निकाले गए थे। लिक्विड फँड से 11,304 करोड़ रुपये निकाले गए हैं जबकि अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड से 2,430 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ इस उद्योग का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य 39.46 लाख करोड़ रुपये रहा है।