अतीक अहमद की हड़पी जमीन पर बने 76 फ्लैट, लोगों को दे दिया गया 

मुंबई- माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से शुक्रवार को गरीबों को आवंटित कर दिए गए। यहां एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को फ्लैट के आवंटन के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि नगर में माफिया अतीक अहमद से हमने जमीन खाली कराई थी जहां माफिया का आवास था और उसका कार्यालय भी चलता था।  

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से इस जमीन पर 76 फ्लैट पूरी तरह से तैयार किए गए है। इनका लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। इसके बाद फ्लैट का कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 1590 आवेदकों को लॉटरी के लिए बुलाया गया था। लाटरी में एससी कैटगरी में दिव्‍यांग लाभार्थी शांति देवी को पहला फ्लैट आवंटित हुआ है। कोरोना काल में शांति देवी के पति और माता पिता की मौत हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि अपना घर होने की वजह से अब वह अपने दो बच्‍चों की परिवरिश आसानी से कर पाएंगी। 

जिन लाभार्थियों को फ्लैट मिला है, वे बेहद खुश हैं। जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिले उन्‍होंने भी सरकार के कामकाज को लेकर खुशी जताई। अरविंद चौहान ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के साथ फ्लैट का आवंटन किया गया। प्रत्येक फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। 

इसमें एक बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन, एक शौचालय, एक स्नानगृह , बालकनी, बिजली और पार्किंग की सुविधा मौजूद है। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि लूकरगंज इलाके में चार मंजिल के दो टावर बनाए गए हैं जिसमें एक फ्लैट की कीमत छह लाख रुपये है। लाभार्थी को 3.5 लाख रुपये देना होगा, जबकि केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार एक लाख रुपये सब्सिडी देगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *