मुंबई के मीरा रोड में गर्लफ्रेंड के आरी से टुकड़े कर कूकर में उबाला

मुंबई -मुंबई की मीरा रोड में गीता आकाश बिल्डिंग की J विंग में फ्लैट नंबर 704. शाम 7 बजे पुलिस को पड़ोसियों ने फोन किया कि फ्लैट से बदबू आ रही है. पुलिस आती है, दरवाज़ा खुलवाया जाता है. उसके बाद अंदर जो नज़ारा दिखता है वो दिमाग हिला देने वाला था. एक महिला की हत्या करके उसके टुकड़े-टुकड़े किए गए और क्षत-विक्षत शव को घर के अंदर ही छोड़ दिया गया.

56 साल के मनोज साहनी और 36 साल की सरस्वती वैद्य लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. आरोप है कि मनोज ने ही सरस्वती का कत्ल किया और फिर शव को ठिकाने लगाने के उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. अंदेशा है कि ऐसा मनोज ने शव को ठिकाने लगाने की मंशा से किया. माना जा रहा है कि सरस्वति की हत्या दो से तीन दिन पहले की गई थी. और हत्या के बाद मनोज शव के साथ ही घर पर रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मनोज ने सरस्वती की हत्या के बाद पेड़ काटने वाला कटर खरीदा. इसी कटर से उसने शव के टुकड़े किए. लेकिन एक और गंभीर आरोप मनोज पर लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक शव के टुकड़े करने के बाद मनोज ने कुछ हिस्सों को कूकर में उबाला भी. पुलिस ने फ्लैट पर पहुंचकर पॉलिथीन्स में भर के शव के टुकड़ों को कब्जे में लिया.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबाले ने बताया कि, कपल यहा लिव-इन- रिलेशन शिप में रहते थे. साहनी ने महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए ताकि ठिकाने लगाने में आसानी हो. हमने साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे के मकसद और उसने इसे कैसे अंजाम दिया, इसका पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं.

एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि सरस्वती के शरीर के कुछ टुकड़े गायब है. आंशका है कि मनोज ने टुकड़ों को कहीं फेंक दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसियां का ये भी कहना है कि मनोज और सरस्वती किसी से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे.

मनोज साहनी पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *