आइकियो का आईपीओ 66 गुना से ज्यादा भरा, निवेशकों का जमकर दांव 

मुंबई- शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आईकियो लाइटिंग के आईपीओ को निवेशकों का बंपर रिस्पांस मिला है। निवेशकों ने इस आईपीओ को भरपूर समर्थन दिया है। आइकियो लाइटिंग के आईपीओ को निर्गम के तीसरे एवं अंतिम दिन कुल 66.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आंकड़ों के अनुसार, पात्र-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को अपना भरपूर समर्थन दिया है। इस श्रेणी में निर्गम को 163.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 63.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में भी निर्गम को 13.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 

आईपीओ (IPO) के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे, जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की गई थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। बता दें कि एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

एलईडी (LED) से जुड़ी सेवाएं देने वाली नोएडा बेस्ड कंपनी आईकियो लाइटिंग अपना आईपीओ लेकर आई है। आईकियो लाइटिंग आईपीओ के जरिए पैसे जुटाकर कंपनी में निवेश करेगी और साथ ही अपना कर्ज भी चुकाएगी। आईकियो लाइटिंग एलईडी से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी के तीन प्लांट नोएडा में है और एक प्लांट उत्तराखंड में है। कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके बेचती है। इसके बाद कंपनी के ग्राहक इसे अपने ब्रैंड नेम के साथ आगे बेचते हैं। 

आईकियो लाइटिंग के आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होगा। इस आईपीओ की रजिस्ट्रार केफिन टेक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *