98 पैसे का शेयर अब बन गया 25 रुपये का, निवेशक हुए मालामाल
मुंबई- शेयर बाजार में कई चवन्नी शेयरों ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कभी 98 पैसे के लेवल पर कारोबार करने वाले इस शेयर का भाव आज 25 रुपये के पार हो चुका है। इस शेयर में अभी भी तेजी देखी जा रही है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस शेयर में और उछाल आ सकता है।
निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड कंपनी का है। मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी है। कंपनी कार से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी 2W और 3W लिथियम-आयन बैटरी के निर्माण पर भी काम कर रही है। कंपनी की योजना आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बड़ी रेंज बनाने की है।
मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड (Mercury Ev-Tech) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 26 गुना बंपर रिटर्न दिया है। एक साल पहले यानी 20 जून 2022 को मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयरों की कीमत 0.98 पैसे थी। वहीं 8 जून 2023 को कंपनी के शेयर 26.26 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ऐसे में देखें तो अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयरों में निवेश किया होता तो आज उसकी रकम 26 गुना तक बढ़ गई होती।