अरविंद एंड कंपनी शिपिंग के आईपीओ को 360 गुना का मिला रिस्पांस 

नई दिल्ली- अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। यह इश्यू 12 अक्टूबर को खुला था और आज आखिरी दिन इसे 360 गुना से अधिक बोलियां मिलीं। कंपनी ने इस इश्यू के तहत 32,76,000 शेयर बिक्री के लिए रखे थे जबकि उसे 1,17,81,24,000 शेयरों के लिए बोली मिली।  

रिटेल निवेशक कैटगरी में इसे 321.55 परसेंट बोलियां मिलीं जबकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स कैटगरी में यह 436.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। 13 अक्टूबर को दूसरे दिन यह 36.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गुजरात की इस कंपनी ने इस इश्यू के तहत 14.74 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। 

कंपनी का कहना है कि वह इस इश्यू से जुटाए गए 11.02 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडीचर पर खर्च करेगी जबकि 1.82 करोड़ रुपये जनरल कॉरपोरेट कामों में खर्च किए जाएंगे। बाकी 1.9 करोड़ रुपये पब्लिक इश्यू पर खर्च किए जाएंगे। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 3.47 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल एक करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.11 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 2.57 करोड़ रुपये रहा था। 

कंपनी 19 अक्टूबर को आईपीओ शेयरों की अलॉटमेंट के बेसिस को फाइनलाइज करेगी और 23 अक्टूबर को पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में इक्विटी शेयर आ जाएंगे। 25 अक्टूबर को इसके शेयरों की ट्रेडिंग एनएसई एमर्ज में शुरू होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इसके 60 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *