तेल कंपनियां फायदे में, लेकिन नहीं घट रहा पेट्रोल-डीजल का दाम
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेलों की कीमतें लगातार घटने से घरेलू पेट्रोल और डीजल कंपनियां मार्जिन कमाने लगी हैं। बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी भी कोई कमी की उम्मीद नहीं दिख रही है। सस्ते तेल के लिए ग्राहकों को और ज्यादा इंतजार करना होगा।
देश की तीन प्रमुख तेल कंपनियां भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल पिछले 14 महीने से तेल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वे तब से अब तक लगातार पहले के नुकसान को पूरा कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीनों कंपनियां 2022 की चौथी तिमाही से पेट्रोल पर मार्जिन कमा रही हैं लेकिन डीजल से उनको घाटा हो रहा है। हालांकि, पिछले महीने से वे डीजल पर भी प्रति लीटर 50 पैसा का मार्जिन कमाने लगी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मार्च, 2022 में 139 डॉलर प्रति बैरल था और उस समय तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 17.4 रुपये और डीजल पर 27.7 रुपये का घाटा हो रहा था। दिसंबर तिमाही में यह कंपनियां पेट्रोल पर 10 रुपये लीटर का मार्जिन कमा रही थीं जो अब 6.8 रुपये हो गया है। अब कच्चा तेल 75 से 77 डॉलर के बीच है।
सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियां कम से कम एक और तिमाही यानी अप्रैल-जून का इंतजार करेंगी। इसके बाद ही वे कीमतों को कम ज्यादा करने पर फैसला कर सकती हैं।