43 शहरों में मकान हुए महंगे, 7 में गिरावट, कोलकाता में 11 फीसदी बढ़ा
मुंबई- जनवरी-मार्च तिमाही के बीच देश के 43 शहरों में मकानों की कीमतों में तेजी आई है। सात शहरों में दाम घटे हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के पहले की तुलना में अभी भी होम लोन सस्ते हैं। इस वजह से घर खरीदारों की संख्या बढ़ रही है।
एनएचबी के मुताबिक, देश के 8 प्रमुख आवासीय शहरों में मकानों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अहमदाबाद में 10.8 फीसदी, बंगलूरू में 9.4 फीसदी, चेन्नई में 6.8 फीसदी, दिल्ली में 1.7 फीसदी, हैदराबाद में 7.9 फीसदी, कोलकाता में 11 फीसदी, मुंबई में 3.1 फीसदी और पुणे में 8.2 फीसदी बढ़ी है।
एनएचबी के 50 मुख्य शहरों के आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 में मकानों की कीमतें 5.8 फीसदी बढ़ी, जो उसके पहले के साल में 5.3 फीसदी थी। तिमाही आधार पर 50 शहरों का इंडेक्स जनवरी-मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़ा है जो उसकी पहली तिमाही में 1.5 फीसदी बढ़ा था।