जून में विदेशी निवेशकों ने बाजार में किया 6,489 करोड़ का निवेश 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय शेयर बाजार में निवेश जारी है। मई में 43,838 करोड़ रुपये का शेयर खरीदने के बाद जून के पहले दो दिनों में इन्होंने 6,489 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साल अब तक इक्विटी में इन्होंने 35,748 करोड़ और डेट में 7,471 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कुल निवेश 42,908 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। 

उधर, देश का विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स) 26 मई को समाप्त हफ्ते में 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर आ गया है। यह एक महीना का निचला स्तर है। साथ ही यह लगातार दूसरा हफ्ता है जिसमें गिरावट आई है। इससे पहले 19 मई के हफ्ते में यह 6.05 अरब डॉलर घटा था जो तीन महीने में सबसे बड़ी गिरावट थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *