जमीनी स्तर पर दिख रहा कम महंगाई का असर, टमाटर 50 फीसदी सस्ता 

मुंबई- खुदरा महंगाई के अप्रैल में गिरकर 4.7 फीसदी पर पहुंचने का असर जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आई है। टमाटर जहां एक साल में 50 फीसदी सस्ता हुआ है, वहीं खाने वाले तेलों की कीमतें भी जमकर घटी हैं। हालांकि, गेहूं, चावल, आटा और दाल के दाम अभी भी ऊपर बने हुए हैं। 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दो जून, 2023 को आलू की कीमत 21.33 रुपये थी, जो एक साल पहले 24.12 रुपये किलो थी। इसी दौरान प्याज का दाम 23.81 से घटकर 22.34 रुपये, चाय की कीमत 284.21 से घटकर 275.61 रुपये और टमाटर की कीमत 52 रुपये किलो से कम होकर 25 रुपये किलो आ गई है। 

आंकड़े बताते हैं कि जरूरी वस्तुओं में ज्यादातर के दाम एक साल में घटे हैं। हालांकि, इसी दौरान चावल का दाम 36.16 रुपये किलो से बढ़कर 39.49 रुपये किलो, गेहूं की कीमत 27.51 रुपये से बढ़कर 29.09 रुपये और आटा की कीमत 31.31 से बढ़कर 34.31 रुपये किलो पर पहुंच गई है। चना दाल का दाम 73.95 से बढ़कर 74.68 रुपये, उड़द दाल का दाम 105.09 से बढ़कर 110.58 रुपये किलो हो गया है। 

इसी तरह मूंगदाल की कीमत 102.80 रुपये से 109.16 रुपये, चीनी की कीमत 41.75 से बढ़कर 42.62 रुपये और मूंगफली तेल की कीमत 186 से बढ़कर 190 रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि, मसूर दाल इसी दौरान 96.85 से घटकर 92.33 रुपये किलो पर आ गई है। 

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर गिरकर 18 महीने के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आ गई थी। मार्च में यह 5.66 फीसदी थी जबकि फरवरी में 6.44 फीसदी पर थी। महंगाई घटने से आरबीआई ने रेपो दर में वृद्धि का सिलसिला भी रोक दिया है। जानकारों का मानना है कि आगे खुदरा महंगाई में और कमी आ सकती है, जिससे दरों में वृद्धि भी रुक जाएगी। 

तेलों की कीमतें 49 रुपये लीटर तक घटीं 

तेल मौजूदा भाव प्रति लीटर एक साल पहले भाव  
सरसों का तेल 146 183 
वनस्पति तेल 131 65 
सोया तेल 134 168 
सूरजमुखी 138 192 
पाम 107 156 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *